समाज सेवा करेगा फाउंडेशन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्वदेशी भारत फाउंडेशन ने सामाजिक क्षेत्र में अपना योगदान देने का निर्णय लिया है। फाउंडेशन के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार उर्फ धीरेंद्र सागर गढ़वाली ने बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से समाज के गरीब व असहाय लोगों के साथ ही पर्यावरण, दिव्यांग, विधवा, व गौरक्षा के क्षेत्र में कार्य किया जाएगा। कहा कि ट्रस्ट युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए भी प्रेरित करेगा।