स्वजल कर्मचारी संघ का कार्य बहिष्कार जारी
पिथौरागढ़। स्वजल कर्मचारी संघ के कार्मिकों का काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार चौथे दिन भी जारी रहा। सोमवार को भी कार्मिकों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कर्मचारी कोरोना काल में भी पूरी लगन के साथ अपना काम कर रहे हैं। बावजदू इसके फरवरी माह से अब तक उन्हें वेतन नहीं मिल सका है। जिससे उन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। इसके अलावा उन्होंने भारत सरकार की ओर से संचालित जल जीवन मिशन कार्यक्रम से स्वजल को अलग करने का भी विरोध जताया है। कहा मांग पूरी होने तक कार्मिकों का कार्यबहिष्कार जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वाले कार्मिक चारू चन्द्र द्विवेदी, रवि पंत, कमलेश महरा, हिमांशु पांडेय, निर्मल भट्ट, शमशेर मेहता, हेमंत उप्रेती, डिगंबर कांडपाल, शंकर पाटनी, गिरीश पाटनी, जगत राम, हरीश भंडारी मौजूद रहे।