पिथौरागढ़। अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के अधिवेशन के दूसरे दिन जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अनिल कुमार को अध्यक्ष, बीआर कोहली को महामंत्री बनाया गया। आनंद स्वरूप उपाध्यक्ष, पूजा स्वरूप महिला उपाध्यक्ष , प्रकाश चंद्र को कोषाध्यक्ष चुना गया। जीआईसी मैदान में आयोजित दो दिवसीय जिला अधिवेशन का मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक फकीर राम टम्टा ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। वहीं बच्चों ने बुद्घ व भीम वंदना प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि टम्टा ने कहा कि समाज में शिक्षा को प्रसारित करने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की लंबित मांगों के निराकरण के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकुरिया और अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा रहे। जुकरिया ने संगठन के शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी के प्रयास को सराहा। विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा शासन स्तर पर उठाया गया है। वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के प्राथमिक से माध्यमिक स्तर तक रिक्त पदों को विशेष अभियान चलाकर भरा जाए। प्रांतीय अध्यक्ष टम्टा ने मुख्य अतिथि को मांग पत्र दिया। इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक डीआर टम्टा ने जिला कार्यकारिणी के चुनाव प्रक्रिया को शुरू करते हुए सभी पदों में नामांकन किया। बाद में हुए चुनाव के बाद कार्यकारिणी घोषित की गई। जिला इकाई के साथ ही बेरीनाग ब्लक इकाई के लिए भी निर्वाचन हुए। जिसमें ब्लाक के लिए दीपक टम्टा अध्यक्ष,जगजीवन प्रसाद महामंत्री ,आनंद चन्याल उपाध्यक्ष ,नवीन चंद्र आर्या को कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया। बाद में जिला व ब्लाक इकोई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। जिन्होंने एक स्वर में इरशाद हुसैन रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की बात कही।