थराली से देहरादून में आयोजित महारैली में जुटेंगे लोग
चमोली। 24 दिसंबर को सशक्त भू कानून तथा मूल निवास (1950) को लेकर परेड ग्राउंड देहरादून में महारैली का आयोजन किया गया है। महारैली में पहुंचने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी सहित अन्य लोग अधिक से अधिक संख्या में इस रैली को सफल बनाने का आह्वान कर रहे हैं। थराली में भी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी भूपाल सिंह गुसांई ने अधिक से अधिक लोगो को रैली को सफल बनाने का आह्वान किया। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी हरीश पंत ने बताया कि हमारे जल, जंगल, जमीन और स्वाभिमान की रक्षा के लिए उत्तराखंड राज्य में सशक्त भू कानून और मूल निवास का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने सभी लोगो से 24 दिसम्बर को देहरादून में आयोजित महारैली में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने की अपील की ।