निगम क्षेत्र की खाली जमीनों पर तुरंत करें तारबाड़ रू डीएम
हल्द्वानी। नगर निगम में बतौर प्रशासक, डीएम वंदना ने शनिवार को सभी अनुभागों की पहली बैठक ली। उन्होंने नगर आयुक्त को निगम क्षेत्र की खाली जमीनों का डेटाबेस तैयार कर उनमें तुरंत तारबाड़ करने के निर्देश दिए। नगर निगम सभागार में हुई बैठक में डीएम ने निगम के बजट की स्थिति, सफाई व्यवस्था, टैक्स कलेक्शन, सरकारी परिसंपत्तियों के रख-रखाव के कार्यों की प्राथमिकताएं निर्धारित कीं। उन्होंने नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय से वार्डों की सड़कें, पैदल रास्ते, कच्ची और पक्की नालियों की मैपिंग कर प्रोफाइल तैयार करने व सभी सरकारी परिसंपत्तियों को चिह्नित करने को कहा। उन्होंने प्रत्येक वार्ड की बैंणी सेना के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। सूडा अनुभाग ने डीएम को बताया कि पीएम आवास योजना के तहत 584 मकानों के निर्माण के लिए अनुदान राशि का भुगतान किया जा चुका है। विभाग ने योजना के क्रियान्वयन को लेकर आ रही दिक्कतों के बारे में भी डीएम को बताया। सुरेश अधिकारी ने कहा कि जमीन का स्वामित्व न होना या नजूल भूमि होने पर योजना का लाभ दिया जाना संभव नहीं हैं। डीएम ने नगर आयुक्त को बेहतर सफाई व्यवस्था वाले बेस्ट चुने गए वार्डों को वित्तीय प्रोत्साहन देने पर भी विचार करने को कहा। सीडीओ अशोक पांडे ने कर अधीक्षक महेश पाठक को जीआईएस सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर स्थलीय निरीक्षण करने को कहा। यहां प्रभारी सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने लेखा अनुभाग और नजूल अनुभाग के कार्यों की जानकारी दी। डीएम ने नजूल भूमि पर खाली पड़े प्लाट, सरकारी भूमि समेत अपूर्ण सभी आवासीय नजूल फाइलों को 15 दिन के अंदर निपटाने को कहा।
गोशालाओं के संचालन के लिए संस्थाओं को प्रमोट करें रू डीएम
डीएम वंदना ने शनिवार को नगर निगम सभागार में जिला स्तरीय गोशाला समिति की समीक्षा की। उन्होंने ब्लक स्तर पर गोशाला निर्माण के लिए भूमि चयन करने व गोवंश को बेहतर आश्रय देने के निर्देश दिए। सीवीओ ड़ डीसी जोशी ने बताया कि जिले में चार गोशालाओं का निर्माण होना है। दो अपग्रेड की जानी हैं। डीएम ने कहा कि जहां गोशालाओं के लिए भूमि चयनित कर ली गई है वहां संचालन के लिए ब्लक स्तरीय समिति जल्द अपनी रिपोर्ट दे। जिससे धनराशि आवंटित की जा सके। गोशाला संचालन के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रमोट करने को कहा।