मजखाली में बहुउद्देश्यीय शिविर में कैबिनेट मंत्री ने सुनी जनसमस्याएं
अल्मोड़ा। प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या गृह क्षेत्र सोमेश्वर विधानसभा स्थित मजखाली मंडल पहुंची। जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम मजखाली-सुंदरखाल-बिटूलिया मोटर मार्ग के डामरीकरण का विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। इस मार्ग की कुल लंबाई 3 किलोमीटर है जो कि 185़36 लाख रुपये की धनराशि से बनेगा। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस मोटर मार्ग के बनने से हमारी मातृशक्ति, बुजुर्गों और स्थानीय जनता को आवागमन करने में सहूलियत मिलेगी, साथ ही अधिकारियों को सड़क मार्ग के निर्माण कार्य को तय समय पर पूरा करने के साथ ही निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतने की बात कही। इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मजखाली में लगाए गए बहुउद्देश्यीय शिविर में प्रतिभाग किया। उन्होंने सभी स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी को विकसित भारत को लेकर शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने सभी से कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। आज हमारा राष्ट्र हर क्षेत्र में प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री धामी जी के कुशल नेतृत्व में राज्य में अभूतपूर्व काम हो रहे हैं। आज हमारे राज्य मेंाषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, चारधाम परियोजना, दिल्ली-देहरादून फोर लेन हाईवे, मानसखंड, केदारखंड आदि योजनाओ पर तीव्र गति से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम 2025 तक उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाए। वहीं शिविर में मंत्री रेखा आर्या ने स्थानीय जनता की समस्याओं को सुना जहां उन्होंने कई लोगो की समस्याओं का उपस्थित अधिकारियों द्वारा समाधान कराया। इस दौरान उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क गैस रिफिल का वितरण, महालक्ष्मी योजना की लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट का वितरण और विभिन्न विभागों के स्वयं सहायता समूहों को चेक वितरित किए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा चंद्र सिंह मर्तोलिया, जइंट मजिस्ट्रेट रानीखेत वरुणा अग्रवाल, परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह चौहान, खंड विकास अधिकारी संतोष जेठी, डीपीओ पीताम्बर प्रसाद, मंडल अध्यक्ष भूपाल परिहार, जिला मंत्री दीपक शाह सहित पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय जनता उपस्थित रही।