सर्वसम्मति से 7 से 2बजे तक दुकानें खोलने का निर्णय
संवाददाता, पिथौरागढ़। डीडीहाट व्यापार संघ ने कोरोना काल के 5वें चरण में सर्वसम्मति से 7 से 2बजे तक दुकानें खोलने का निर्णय लिया है। सोमवार को स्थानीय रामलीला मैदान में डीडीहाट व्यापार संघ ने बैठक का आयोजन किया। जिसमें कोरोना की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई। व्यापार संघ अध्यक्ष मनोज साह ने कहा 5वें चरण में बाजार सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक खुली रहेगी। इस दौरान नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों का चालान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जिले में प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है। राज्य सरकार के मंत्री भी कोरोना से अछूते नहीं रहे। तो ऐसे में सभी को कोरोना की रोकथाम में अपना सहयोग करना होगा। इस अवसर पर कुंडल कन्याल, बलवंत बिष्ट ,तारा दत्त कापड़ी, प्रमोद टोलिया, किरन चुफाल समेत कई शामिल रहे।