उत्तराखंड में 6 कोरोना संक्रमितों की मौत, 457 नए मामले
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन राहत की बात है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को 1184 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं, जबकि 457 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें सबसे अधिक मामले 129 हरिद्वार से हैं। इसके अलावा 113 देहरादून, 76 ऊधमसिंहनगर, 27 टिहरी गढ़वाल, 25 उत्तरकाशी, 21 चंपावत, 19 अल्मोड़ा, 16 नैनीताल, 15 पौड़ी गढ़वाल, सात चमोली, पांच रुद्रप्रयाग, दो-दो पिथौरागढ़ और बागेश्वर से सामने आए हैं। वहीं, छह की मौत हुई है। प्रदेश में अबतक 47502 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 36646 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 10066 केस एक्टिव हैं, जबकि 580 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 210 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
प्रदेश की सबसे बड़ी जेल रोशनाबाद जिला कारागार में कोरोना के 38 नए मामले सामने आए हैं। यहां 800 कैदियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। इनमें आठ कैदियों की रिपोर्ट तीन दिन पहले पजिटिव आई थी। सोमवार को 38 अन्य कैदियों की जांच रिपोर्ट भी पजिटिव आई है। इन सभी कैदियों को जेल के भीतर ही अलग-अलग जगहों पर आइसोलेट कर दिया गया है। जेलर एसएम सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिला कारागार के 46 कैदियों में अब तक संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। कुछ कैदियों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से कुल 11806 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 11042 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून पर कोरोना की सबसे ज्यादा मार पड़ रही है। यहां सर्वाधिक 241 लोग संक्रमित हुए हैं। हरिद्वार में भी 139 लोगों की रिपोर्ट पजिटिव आई है। वहीं पौड़ी गढ़वाल में 90, ऊधमङ्क्षसह नगर में 89, नैनीताल में 50, उत्तरकाशी में 36 और चमोली, चंपावत व टिहरी गढ़वाल में कोरोना के 25-25 मामले आए हैं। रुद्रप्रयाग में 16, पिथौरागढ़ में 11, अल्मोड़ा में नौ व बागेश्वर में आठ लोग संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिलाकर अभी तक प्रदेश में 47045 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 35462 स्वस्थ भी हो गए हैं। वर्तमान में 10799 सक्रिय मरीज हैं। 210 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। रविवार को भी प्रदेश में आठ मरीजों की मौत हुई है। अब तक प्रदेश में कुल 574 मरीजों की मौत हो चुकी है।