ब्लाक प्रमुख ने किया पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण का शुभारंभ
पिथौरागढ़। ब्लक प्रमुख बबीता चुफाल ने पंचायत प्रतिनिधियों और कार्मिकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है। सभी को इसका महत्व समझकर प्रशिक्षण लेना चाहिए। निदेशालय पंचायतीराज के निर्देशन पर ब्लक डीडीहाट में कार्ड संस्था ने पंचायत प्रतिनिधियों व कार्मिकों के लिए तीन दिवसीय जीपीडीपी ग्राम पंचायत विकास योजना को लेकर प्रशिक्षण शुरू किया। प्रमुख चुफाल ने कहा गांव के विकास में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका समझने में यह प्रशिक्षण वरदान साबित होगा। डीडीहाट के एडीओ पंचायत शुभम राज ने कहा पंचायतों को उपलब्ध संसाधनों को लेकर मिले संवैधानिक अधिकारों का उपयोग करते हुए आर्थिक विकास व सामाजिक न्याय के लिए ग्राम पंचायतें विकास योजनाएं तैयार कर अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को विकास से जोड़ सकती हैं। कार्ड संस्था के प्रशिक्षक सुरेन्द्र आर्या ने पंचायत प्रतिनिधियों पंचायत योजनाओं व सतत विकास योजनाओं के 9 थीम के संबंध में जानकारी दी। पंचायत सदस्यों सहित प्रशिक्षक हीरा कसन्याल भट्ट,हेमा कापड़ी,सुनीता चन्द,भागीरथी चौहान, बीडीओ आनन्द श्वरुप, ग्वासीकोटी, पूर्व प्रमुख हरेन्द्र चुफाल, जेष्ठ प्रमुख कमान सिंह अधिकारी सहित ब्लक कार्मिक मौजूद रहे।