सशक्त भू कानून बनाने की मांग को लेकर कांग्रेसजनों का राज्यपाल को ज्ञापन
रुद्रपुर। सशक्त भू कानून बनाने की मांग को लेकर सितारगंज में कांग्रेसजनों ने एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि भाजपा की त्रिवेंद्र रावत सरकार ने जमीनंदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम कानून में संसोधन कर राजयवासियों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ कर आत्मघाती कदम उठाया। एसडीएम कार्यालय में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि नये कानून में राज्य की भूमि बाहरी लोगों के लिए बिना किसी सीमा के खरीद फरोख्त के लिए खोल दी। वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार में तत्कालीन एनडी तिवारी सरकार ने स्थानीय लोगों को उद्योगों में रोजगार में 70 प्रतिशत आरक्षण देने का जीओ जारी किया था। लेकिन ये आदेश कागजों तक ही सीमित है। राज्य में तकनीकी पदों में उद्यमी अनदेखी कर रहे हैं। इससे युवाओं का पलायन हो रहा है। स्थानीय युवा बेरोजगारी में ठेकेदारी में दिहाड़ी के मजदूर रह गये हैं। काग्रेसजनों ने एसडीएम तुषार सैनी के माध्यम से राज्यपाल को मांग पत्र भेजकर राज्य सरकार को सशक्त भूकानून बनाने व 70 प्रतिशत स्थानीय को रोजगार के जीओ का सख्ती से पालन करने के लिए निर्देशित करने की मांग की। यहांनगर अध्यक्ष सरताज अहमद, शक्तिफार्म ब्लक अध्यक्ष उत्तम आचार्य, साहब सिंह, जिलानी अंसारी, सरस्वती बाला, जानकी कोहली, मुख्त्यार अंसारी, वसीम मियां, प्रशांत पाण्डे, देवकी देवी, प्रशांत मण्डल, गुरजीत कौर, लक्ष्मी बिष्ट, कैलाश चौधरी, विभूति प्रसाद मौजूद रहे।