शिविर में स्काउट एवं गाइड के बारे में दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारत स्काउट गाइड संस्था की ओर से पौड़ी जनपद के स्काउट और गाइड को सात-दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। शिक्षकों से बच्चों को स्काउट व गाइड से जुड़ने के लिए प्रेरित करने की अपील की गई। कहा कि स्काउट एवं गाइड बेहतर जीवन जीने के साथ ही दूसरों की मदद की सीख देता है।
रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 35 शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों को विद्यालय स्तर पर स्काउट-गाइड पंजीकरण, स्काउट-गाइड को विभिन्न सोपनों में प्रतिभाग करना, दक्षता पदक तैयार कराना, ध्वज शिष्टाचार कैंप क्रफ्ट, प्राथमिक चिकित्सा, सामुदायिक सेवा आदि विषयों की विस्तार से जानकारी दी गई। राज्य संगठन आयुक्त वीरेंद्र बिष्ट व जिला संगठन आयुक्त रूपचंद्र लखेड़ा ने कहा कि स्काउट एवं गाइड आंदोलन वर्ष 1908 में ब्रिटेन में सर बेडेन पावेल ने आरंभ किया गया था। यह पर्यावरण संरक्षण, आपदा के समय योगदान आदि महत्वपूर्ण कार्यों में सहयोग करने वाली स्वयं सेवी संस्था है। भारत में सात नवंबर 1950 को स्काउटिंग की शुरुआत की गई। शिविर में प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला आयुक्त मदन मोहन जोशी, शांति रतूड़ी, जिला सचिव केसर सिंह असवाल, जिला संगठन आयुक्त गाइड शकुंतला बुड़ाकोटी आदि मौजूद रहे।