पिथौरागढ़ में 4जनवरी से राज्य स्तरीय बास्केटबल प्रतियोगिता
पिथौरागढ़। सीमांत में आगामी चार जनवरी से राज्य स्तरीय आमंत्रण बास्केटबल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता लो वर्ग अंडर-17 बालक और ओपन बालिका वर्ग में आयोजित होगी। सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में चार से छह जनवरी के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता में सीमांत के साथ ही अल्मोड़ा, चम्पावत, हल्द्वानी, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल व रामनगर की टीमें हिस्सा लेंगी। बताया कि प्रतियोगिता संपन्न कराने को बास्केटबल फेडरेशन अफ उत्तराखण्ड की ओर से अफिशियल्स की तैनाती की जाएगी।