ग्रामीणों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: बस अड्डे पर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा योजनाएं धरातल पर उतारी गई हैं। जिसका लाभार्थियों को पूरा लाभ मिल रहा है। इस मौके पर विधायक ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को गिनाई। वहीं कार्यक्रम स्थल पर लगे विभागीय स्टालों व यात्रा रथ में लगी एलईडी के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना सहित अन्य योजनाओं पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जुगराण, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मयूर भट्ट, जिला अध्यक्ष अनु मोर्चा नरेंद्र टम्टा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला संयोजक बबीता रावत, ईओ गौरव भसीन आदि शामिल रहे।