छात्रवृत्ति में आ रही जटिलताओं को दूर करने की मांग
एसोसएिशन ने विधानसभा अध्यक्ष को दिया ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने अनुसूचित जाति-जनजाति छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति में आ रही जटिलताओं को दूर करने की मांग की है। इस संबध में एसोसिएशन पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया है वर्तमान में प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्र-छात्राओं की वर्ष 2023-24 हेतु छात्रवृत्ति आनलाइन प्रक्रिया बाधित चल रही है। इस कारण आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबध में शिक्षा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग की ओर से स्पष्ट दिशा निर्देश भी जारी नहीं किए गए हैं। छात्रों के मूल निवास सहित अन्य प्रमाण पत्र तहसील में समय से नहीं बन पा रहे हैं और प्रमाण पत्रों के अभाव में छात्रवृत्ति की आनलाइन प्रक्रिया पूर्ण करना संभव नहीं हो पा रहा है। ज्ञापन में विधानसभा अध्यक्ष से अविलंब इस ओर ध्यान देने की अपील की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में एसोसिएशन अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह आर्य, जिलामंत्री जगदीश राठी, सोहनलाल, अमित भारती और सुजीत कुमार आदि थे।