जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शहर की विभिन्न समस्याओं को हल करने को लेकर विधायक ने जिलाधिकारी के साथ बैठक की। विधायक ने शहर की समस्याएं जल्द हल करने को कहा। डीएम सभागार में आयोजित बैठक में विधायक राजकुमार पोरी ने डीएम डॉ. आशीष चौहान से नगर की पार्किंग, पेयजल, कूड़ा निस्तारण, बस स्टेशन की साफ-सफाई, शहर में अवैध अतिक्रमण हटाने सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा की। डीएम ने शहर की समस्याओं को जल्द हल करने को लेकर संबंधित अफसरो को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।