बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 13 नामांकन पत्र बिके
रुद्रपुर। बार एसोसिएशन सितारगंज की चुनाव प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गयी है। सहायक चुनाव अधिकारी एडवोकेट हरीश दुबे ने बताया कि गुरुवार को 13 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए श्रीष्ण सिंह, दयानंद सिंह, उपाध्यक्ष के लिए शक्ति प्रताप सिंह, सचिव के लिए प्रकाश चंद्र ढाली, शक्ति प्रताप सिंह, उपसचिव के लिए प्रकाश पांडे, लेखा परीक्षक के लिए मनोरमा गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद के लिए रामबदन सागर, वरिष्ठ सदस्य के लिए उर्मिला कौशिक, फहीम पटौदी, रवि सागर, कनिष्ठ सदस्य के लिए टीना, राजेंद्र कुमार ने नामांकन पत्र खरीदे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री छह जनवरी तक की जाएगी। आठ जनवरी को नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। नौ को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 10 जनवरी को दोपहर एक बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न होगी। 16 जनवरी को मतदान और मतगणना होगी।