हरिद्वार में सुबह के समय छाया रहा घना कोहरा

Spread the love

हरिद्वार। धर्मनगरी में तीन दिन बाद दोबारा मौसम ने करवट बदली और सुबह घना कोहरा छाया, हालांकि दोपहर में हल्की धूप भी आई। शाम को दोबार फिर से कोहरा आने लगा था। अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस कम रहा। शनिवार सुबह शहर घने कोहरे की चादर से ढका नजर आया। सुबह जब लोगों ने घरों से निकलना शुरू किया तो चारों तरफ घना कोहरा दिखाई दिया। इससे सबसे ज्यादा परेशानी कामगारों को उठानी पड़ रही है। कोहरे के करण दृश्यता कम होने से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। सड़कों पर सुबह के समय दृश्यता पांच फूट से भी कम रही। इस कारण सड़कों पर हादसों का खतरा बना बन रहा। वहीं दिन में शीत लहर से कंपकपी बनी रही। कोहरे के कारण कई स्थानों पर दृश्यता शून्य रही। चालकों को हैड लाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े। दिन में सर्दी के बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा। शनिवार को अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। धूप हल्की होने के कारण दिन में ठंड और ठिठुरन से लोग बेहाल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *