नई टिहरी। चंबा पुलिस ने एक शातिर चोर को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है, पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। बताया अभियुक्त पूर्व में भी चोरी की घटना में जेल जा चुका है। सीओ सुरेंद्र प्रसाद बलूनी बताया कि बीते 13 दिसंबर को राजेन्द्र पंवार निवासी गजा रोड़ खाड़ी ने चंबा थाने में आकर तहरीर दी की उनकी खाड़ी स्थित दुकान में रात को चोरों ने ताला तोड़कर गल्ले व दुकान से कुछ सामान चोरी कर लिये हैं। उसी दिन विकास डबराल निवासी दुराल गांव चंबा ने भी थाने में चोरों द्वारा घर से नगदी और टैबलेट चोरी के संबंध में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा पंजीत किया और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई। चोर की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल के सीसी टीवी फुटेज, मोबाइल डाटा और पुराने चोरों की जानकारी जुटाते हुये मुखबिर की सूचना पर बीते शुक्रवार सांय को खाड़ी के पास से अभियुक्त सोनू कुमार (35) पुत्र स्व़ प्रेम लाल निवासी बाल्मिकी बस्ती धरासू रोड थाना चंबा को कार के साथ गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया अभियुक्त के पास चोरी किये एक टैबलेट, 8 हजार रुपये नगदी, घटना में प्रयुक्त कार, एक आधार कार्ड बरामद किया है। चंबा थानाध्यक्ष एलएस बुटोला ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का चोर है, वह पहले भी चोरी की घटना में जेल जा चुका है, अभियुक्त पर गुंडा एक्ट के तहत अलग से कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम में जोगेंद्र यादव, संतोष आदि शामिल थे।