नई टिहरी। जौनपुर ब्लाक के न्याय पंचायत खेड़ा, ख्यार्सी, परोड़ी, छनाण गांव, सुनाऊ, ललोटना, कुंड, तिमली मठियाण गांव, बाडयू, हटवाल गांव, किलवाण, मरोड़,नवगांव आदि में भाजपा, बजरंगदल, आरएसएस और राम भक्तों ने राम जन्मभूमि अयोध्या से आये अक्षत, राम मंदिर का चित्र और पत्रक बांटे। खंड संयोजक खेमराज भट्ट ने कहा कि क्षेत्र में निरंतर अक्षत वितरण कार्य किया जा रहा है, कहा साथ ही लोगों को अयोध्या आने का निमत्रंण भी दिया जा रहा है। मौके पर सह संयोजक सनवीर बेलवाल, अनिल चौहान, ड़ त्रिलोक चंद्र सोनी, किरन सोनी,ओम प्रकाश गौड, जनक बिष्ट, रमेश लेखवार, पाल सिंह रावत, प्रताप सिंह रावत, विजेंद्र सजवाण, वीरेंद्र राणा, आशुतोष कोठारी, विशाल रौटेला आदि शामिल थे।