इंद्रेश मैखुरी चुने गए भाकपा (माले) के राज्य सचिव
हल्द्वानी। इंद्रेश मैखुरी भाकपा (माले) के राज्य सचिव चुने गए हैं। हल्द्वानी में आयोजित दो दिवसीय राज्य सम्मेलन के आखिरी दिन सोमवार को 19 सदस्यीय राज्य कमेटी का चुनाव किया गया। इस मौके पर राज्य के संसाधनों की लूट के खिलाफ संगठित अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। रामपुर रोड स्थित बैंक्वेट हल में सम्मेलन के दूसरे दिन प्रतिनिधि सत्र में पोलित ब्यूरो सदस्य ड़ संजय शर्मा ने कहा कि राज्य में लंबे समय से डबल इंजन की सरकार काबिज है। आरोप लगाया कि रोजगार के अवसरों के साथ ही जल, जंगल, जमीन की भी डबल लूट की जा रही है। भर्ती घोटालों में भाजपा नेताओं की संलिप्तता सामने आई हैं। बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए सरकार का खजाना खाली है लेकिन अपनी पार्टी के नेताओं को दायित्वधारी बनाकर उन पर सार्वजनिक धन लुटवाया जा रहा है। सम्मेलन के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजीव डिमरी ने पार्टी संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया।