अपराधी सुधर जाएं या फिर जेल जाने को तैयार रहेंरू एसपी
चम्पावत। चम्पावत के नए एसपी अजय गणपति कुंभार ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया है। वह चम्पावत के 20वें एसपी के रुप में यहां सेवाएं देंगे। हरिद्वार में इससे पहले वह एसपी रेलवे के पद पर तैनात थे। नवागत एसपी अजय गणपति ने प्रेसवार्ता कर मीडिया से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि चम्पावत भौगोलिक स्थिति के हिसाब से पहाड़ और मैदान का संयुक्त हिस्सा है। स्मैक, चरस व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी को रोकना उनकी प्राथमिकता में है। कहा कि तस्करी से जुड़े अपराधी या तो स्वयं में सुधार लाएं या फिर वह लोग जेल जाने को तैयार रहें। एसपी ने बताया कि नशे को लेकर आगामी 26 जनवरी तक विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने यातायात को लेकर भी प्लान तैयार करने की बात कही। यहां चम्पावत सीओ वीसी पंत व टनकपुर सीओ अविनाश वर्मा, निरीक्षक एलआईयू एसएस गनघरिया समेत अन्य लोग रहे। मैदानी क्षेत्र बर्डर से लगा हुआ है, जहां पर मानव तस्करी को रोकने के लिए प्रयास किए जाएंगे।