वालीबॉल खेल का रोमांच कल से
अंतरविद्यालयी वालीबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी क्षेत्र की 18 स्कूल की टीम
लॉट सूबेदार मेजर बलभद्र सिंह नेगी की स्मृति में आयोजित की जा रही है प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इंस्टिट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) की ओर से गढ़वाल राइफल्स के संस्थापक लॉट सूबेदार मेजर बलभद्र सिंह नेगी की स्मृति में तीसरा अंतर विद्यालयी बालक-बालिका वर्ग की वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। तीन दिवसीय यह प्रतियोगिता आईएचएमएस के खेल मैदान में 12 जनवरी (शुक्रवार) से आयोजित की जाएगी। जिसमें क्षेत्र की करीब 18 विद्यालयों की टीम प्रतिभाग कर रही हैं।
संस्थान के एमडी बीएस नेगी ने बताया कि लॉट सूबेदार मेजर बलभद्र सिंह नेगी स्मृति प्रतियोगिता प्रतिवर्ष संस्थान परिसर में आयोजित की जाती है। विनर और रनर टीम को ट्राफी के साथ ही खिलाडियों को मैडल प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने सभी स्कूल के खेल प्रशिक्षकों से समय पर अपनी टीम को लेकर संस्थान पहुंचने की अपील की है।
यह विद्यालय करेंगे प्रतिभाग
नवयुग पब्लिक स्कूल, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल, आरसीडी पब्लिक स्कूल, एमकेवीएन स्कूल, बलूनी क्लासेज, ब्लूमिंग बेल स्कूल, शांति बल्लभ मैमोरियल स्कूल, महर्षि विद़्या मंदिर, स्कालर्स एकेडमी, बाल भारती स्कूल, विद्या मंदिर उमरावनगर, विद्या मंदिर जानकीनगर, जीआईसी सुखरो, डीएवी स्कूल, श्री गुरु राम राय स्कूल, राइजिंग सन्स स्कूल की टीमें प्रतिभाग करेंगी।