तिलौंन में फैली निर्माण सामग्री से दुर्घटना का खतरा
चम्पावत। लोहाघाट से चम्पावत के बीच में एनएच में कई स्थानों पर निर्माण सामग्री को फैलाया गया है । जिससे दुर्घटनाएं होने का खतरा बना हुआ है। तिलौंन के पास स्लोप ट्रीटमेंट का कार्य हो रहा है निर्माण कार्य में लगी कंपनी नहीं रहता रोड़ी को सड़क में इधर-उधर फैला रखा है जिससे छोटे वाहनों के रपटने का खतरा पैदा हो गया है। चेतावनी से संबंधित बोर्ड भी नहीं लगाए गए हैं जिससे दुर्घटनाएं होने का भाई बना हुआ है। रात में दुर्घटनाएं होने की अधिक संभावनाएं हैं निर्माण सामग्री बीच सड़क में फैलाई गई है जिससे बाइक स्वरों के रपटने का दुर्घटनाएं होने की अधिक संभावनाएं हैं निर्माण सामग्री बीच सड़क में फैलाई गई है जिससे बाइक रपटने का खतरा है। दो दिन पूर्व एक बाइक सवार रेत में फसल किया था और उसे गंभीर चोट आई थी। कुमाऊं टैक्सी यूनियन महासंघ के उपाध्यक्ष से ललित भट्ट ने शीघ्र एनएच निर्माण सामग्री को अन्यत्र हटाने की मांग की है उन्होंने कहा कि अगर कोई दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी एनएच की होगी।