भाजपा मंदिरों में आज से सफाई अभियान चलाएगी
नई टिहरी(। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को याद्गार बनाने के लिए भाजपा ने टिहरी में कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने बताया रविवार से जिले भर के मंदिरों में भाजपा और उनके अनुषांगिक संगठनों की ओर से साफ-सफाई, पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन कार्यक्रम शुरु किये जाऐंगे। नई टिहरी के सत्येश्वर महादेव मंदिर बौराड़ी से सफाई अभियान की शुरूआत की जाऐगी। साथ ही भजन-कीर्तन कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। बताया जिले भर के मंदिरों में आगामी 22 जनवरी तक यह अभियान चलेगा। पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी धनोल्टी, घनसाली और प्रतापनगर में उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के दिन जिले भर के लोगों से अपने-अपने घरों में दीये जलाकर दीपावली मनाने, साफ-सफाई और कीर्तन कार्यक्रम चलाने की अपील की जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन रघुनाथ मंदिर बौराड़ी में उक्त कार्यक्रम को बड़ी एलईडी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण दिखाया जायेगा।