धूमधाम से मनाया मकर संक्रांति पर्व
काशीपुर। रविवार को जनजीवन उत्थान समिति के तत्वाधान में अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के कार्यालय मोहल्ला सिंघान में मकर संक्रांति पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मकर संक्रांति के पर्व पर सूर्य की उपासना की गई तथा गरीबों को चावल, उड़द की दाल और गुड वितरित किया गया।इस दौरान अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के महानगर अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि भारतवर्ष में सनातन संस्ति में पर्व और त्योहारों का समावेश जनजीवन को ऊर्जावान बना देता है। मुख्य तौर से भारतीय चिंतन में सूर्य ब्रह्मांड की आत्मा है, सूर्य अजर अमर है। इसलिए सूर्य की पूजा कर मकर संक्रांति के पर्व में नदियों में स्नान करते समय सूर्य की पूजा होती है। यहां भास्कर त्यागी एडवोकेट, देवांग मिश्रा एडवोकेट, सैयद आसिफ अली एडवोकेट, ममता मिश्रा एडवोकेट, मंजू सक्सेना एडवोकेट, सारांश सक्सेना एडवोकेट, विवेक मिश्रा एडवोकेट रामकुंवर सिंह चौहान एडवोकेट, शालिनी मिश्रा एडवोकेट, अमृतपाल सिंह एडवोकेट, अंकित चौधरी एडवोकेट आदि मौजूद रहे। वहीं स्टेशन रोड स्थित शिव मंदिर पर मकर संक्रांति के पर्व पर कुमायूं वैश्य महासभा, इंडियन वैश्य फैडरेशन तथा जायंट वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पदाधिकारियों ने शिविर लगाकर खिचड़ी का वितरण किया। सर्द मौसम में हजारों की संख्या में आते जाते लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। यहां संरक्षक उद्योगपति योगेश कुमार जिंदल, संरक्षक एसपी गुप्त आईवीएफ अध्यक्ष एमपी गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष जेपी अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, शेष कुमार सितारा, आईवीएफ महामंत्री कौशलेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।