टिहरी के मंदिर परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया
नई टिहरी। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सत्येश्वर महादेव मंदिर बौराड़ी के परिसर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इसके अलावा विभिन्न जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। रविवार को भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सांस्तिक उत्सव के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बौराड़ी के सत्येश्वर महादेव मंदिर से सफाई अभियान की शुरुआत की। टिहरी जिले के स्वच्छता अभियान संयोजक खेम सिंह चौहान ने बताया कि आगामी 22 जनवरी जिले के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने के साथ मंदिर को सजाने का काम किया जाऐगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का मंदिरों में लाइव प्रसारण करवाया जाऐगा। डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश पर जिले के रघुनाथ मंदिर, सुरकंड देवी, कुंजापुरी मंदिर, आगराखाल स्थित शिव मंदिर, जाखणीधार स्थित महादेव मंदिर, हिंडोलाखाल स्थित बीरबाबा सौराल्यला देवता मंदिर सहित विभिन्न्न मंदिर के परिसरों, पर्यटन स्थलों, घाटों, टिहरी झील के आस पास नगर निकायों तथा विभिन्न संगठनों के जन सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया गया। मौके पर विजय कठैत, शिवसिंह बिष्ट, आनंद पाल परमार, उदय रावत, कमला चमोली, उर्मिला राणा, गोपीराम चमोली, देवेन्द्र बैलवाल, दर्मियान कंडारी, विनीत उनियाल, नीरज गिरी, बीडी कुनियाल,एसडीएम देवेन्द्र नेगी, संदीप कुमार,जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।