सीटू 23 को समस्याओं को लेकर करेंगी प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सीटू आगामी 23 जनवरी को शहर में विभिन्न मांगों के निराकरण को लेकर प्रदर्शन करेगी। सीटू ने प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। सीटू के जिला महामंत्री देवानंद नौटियाल ने बताया कि न्यूनतम वेतन 26 हजार देने, पुरानी पेंशन बहाल करने, केंद्र व राज्य सरकार के विभागों के साथ ही उद्योगों व निजी संस्थानों में ठेकेदारी प्रथा, आउटसोर्स या संविदा में लगे लोगों को उसी स्थान पर स्थाई रोजगार देने, रेलवे के निजीकरण पर रोक लगाने, पर्वतीय जिलों में पलायन पर रोक लगाने के लिए कृषि, उद्यानीकरण व वनों पर आधारित उद्योगों को स्थापित करने सहित विभिन्न समस्याओं के हल की मांग की जा रही है लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिससे सभी परेशान है। कहा कि 23 जनवरी को इन समस्याओं के हल की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।