कार दुर्घटना में वाहन चालक घायल
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत लक्ष्मोली से हिसरियाखाल मोटरमार्ग पर खोला गांव के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 400 मीटर खाई में जा गिरी। जिसमें कार चालक घायल हो गया। कीर्तिनगर कोतवाली के उपनिरीक्षक केआर आर्य ने बताया कि मंगलवार रात्रि साढ़े नौ बजे के करीब लक्ष्मोली से हिसरियाखाल मोटरमार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई। बताया कि एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को खाई से बाहर निकाला गया। जिसके बाद पुलिस ने 108 की मदद से घायल को बेस चिकित्सालय श्रीकोट भेजा। उन्होंने बताया कि कार चालक प्रेमदास (40) पुत्र ख्याली दास निवासी ग्राम जाखेड़, टिहरी को हाथ और पांव में चोटे आई है। (एजेंसी)