चमोली। नन्दा नगर विकास खंड के बांजबगड़-भतंग्याला सड़क पर बरसाती पानी के निकासी की उचित व्यवस्था न होने से बगना गांव की षि भूमि बर्बाद हो रही है। बगना कल्याण समिति ने मामले में उचित कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ग्रामीणों का कहना है कि 2017 में लोनिवि ने इस सड़क का निर्माण किया। गांव से मात्र 50 मीटर नीचे से बनी सड़क के ढलान में बरसाती पानी तेजी से खेतों में जा रहा है। सड़क पर बने स्केपर उनके खेतों के ठीक ऊपर हैं। जिससे बरसात में पानी खेतों में पहुंच रहा है। इससे खेतों में कटाव और भू धंसाव होने लगा है। स्केपर से गांव में नाला बहने लगता है, जिससे गांव को भी खतरा बना हुआ है। कई बार शासन प्रशासन को इस संबंध में लिखा गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। साथ ही गांव का सिरमुला, जैथा, मिमराणी और बैरासकुंड शिव मंदिर जाने का पैदल रास्ता भी ध्वस्त हो गया है। ज्ञापन भेजने वालों में समिति के अध्यक्ष किशोरी प्रसाद देवली, सचिव बुद्घि प्रसाद देवली, उपाध्यक्ष राम प्रसाद देवली, महासचिव गणेश प्रसाद देवली, हरीश चंद्र देवली आदि शामिल रहे।