मुख्यमंत्री से की निर्माण कार्य का भुगतान नहीं होने की शिकायत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पेयजल टैंक निर्माण के तीन वर्ष बाद भी पैसो का भगुतान नहीं होने पर ठेकेदार ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि वह पैसों का भगुतान करवाने के लिए कई बार पंचायत मंत्री से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन, अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।
कदोला निवासी राजेंद्र सिंह रावत ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। बताया कि तीन वर्ष पूर्व उन्होंने विधायक निधि से ग्राम सरोली के दममोटा गांव में पेयजल टैंक का निर्माण किया था। लेकिन, शासन से पैसा स्वीकृत होने के बाद भी अब तक उन्हें भुगतान नहीं किया गया है। नतीजा उनके परिवार को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पैसों का भगतान करने के लिए वह पंचायत मंत्री से कई बार निवेदन कर चुके हैं। लेकिन, पंचायत मंत्री हर बार उन्हें आश्वासन ही दे रहे हैं। कहा कि यदि जल्द पैसों का भुगतान नहीं किया गया तो वह आंदोलन को मजबूर होंगे।