भाबर क्षेत्र में निकाली भव्य शोभा यात्रा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व शनिवार को भाबर क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल महिलाओं ने जय श्रीराम के जयघोष लगाए।
भाबर क्षेत्र के निंबूचौड़ से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने भी भाग लिया। हाथों में भगवे झंडे व जयकारों के साथ महिलाओं ने भाबर क्षेत्र का भ्रमण किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कई दशकों के बाद 22 जनवरी को वह शुभ दिवस आ रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने आमजन से 21 व 22 जनवरी को मालवीय उद्यान में होने वाले धार्मिक कार्यक्रम व भजन संध्या में भी भाग लेने की अपील की। भजन संध्या में भजन गायक पवन गोदियाल व कविता गोदियाल अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। कहा कि पूरे शहर में श्री रामजन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। यही नहीं, 22 जनवरी को आर्य कन्या इंटर कालेज कोटद्वार से शहर में एक भव्य शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक प्रमोद केष्टवाल, शशिबाला केष्टवाल, मनोज, आराधना देवी, मोनिका देवी आदि मौजूद रहे।