नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जड़ाऊखांद संगलिया में नव निर्मित श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू हो गई है। शनिवार को सुबह कलश यात्रा के बाद मंदिर में विधिवत पूजन कार्यक्रम शुरू किया गया। व्यास पीठ आचार्य पंडित रमेश घिल्डियाल ने बताया कि शनिवार को कलश यात्रा के बाद विधि-विधान से पूजा शुरू कर दी गई है। शिखर पूजन, जलाधिवास, अन्नाधिवास आदि पूजा विधान संपन्न होंगे। शनिवार से सोमवार तक पूजा-अर्चना चलती रहेगी। रविवार को संतोषी माता की मूर्ति की स्थापना होगी। सोमवार को भगवान राम की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके बाद पूजा संपंन होने के बाद हवन व भंडारा होगा।
कलश यात्रा संगलिया से जड़ाऊखांद बाजार होते हुए मंदिर परिसर में संपन्न हुई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में संगलिया बिचला, संगलिया पल्ला, कोचियार, कसाना, अदालीखाल आदि से महिलाओं, पुरुषों व बच्चें शामिल हुए। दिल्ली, गाजियाबाद रामनगर, काशीपुर आदि स्थानों से भी बड़ी संख्या में प्रवासी बंधु भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं। पूजा-अर्चना व्यासपीठ आचार्य पंडित रमेश घिल्डियाल, राकेश मोहन मैंदोलिया, अमित घिल्डियाल, वाचस्पति ध्यानी, योगेश्वर प्रसाद ध्यानी आदि आचार्यों द्वारा संपंन कराई जा रही है। कार्यक्रम में राकेश ध्यानी, बीरेंद्र ध्यानी, लीलानंद ध्यानी, आर पी ध्यानी, मोहन ध्यानी, वेदप्रकाश ध्यानी, मुन्नी ध्यानी आदि शामिल रहे।