अटैचमेंट से कंडीसौड़ अस्तपाल के हालात खराब
नई टिहरी। जनपद में बदहाल चल रही स्वास्थ्य सेवाओं को अटैचमेंट और स्टाफ की कमी और खराब करने का काम कर रही है। जिसके बाबत बंस्यूल क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य जयवीर रावत ने डीएम को पत्र लिखकर मेडिकल स्टाफ का अटैचमेंट खत्म कर कंडीसौड़ अस्पताल में रिक्त पदों को भरने की मांग की है। शुक्रवार को जिपंस जयवीर रावत ने डीएम मूयर दीक्षित को पत्र सौंपकर कंडीसौड़ अस्पताल की बदहाल स्थिति से अवगत कराते हुए थौलधार विकास खंड के देवप्रयाग अटैच नर्सिंग स्टाफ को वापस कंडीसौड़ भेजने की मांग की है। इसके साथ ही सीएमओ कार्यालय में अटैच डा़ अभिलाषा को भी वापस कंडीसौड़ भेजने की मांग की है। इसके साथ ही डीएम से मांग की है कि कंडीसौड़ में रिक्त पदों पर नर्सिंग स्टाफ व डेंटिस्ट की नियुक्ति करने की मांग की है। रावत ने डीएम को बताया कि बिना मतलब के मेडिकल स्टाफ के अटैचमेंट के कारण कंडीसौड़ की स्वास्थ्य सेवायें बदहाल बनी हुई हैं। इसलिए सीएचसी अस्पताल कंडीसौड़ को पर्याप्त स्टाफ दिया जाय।