धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
चमोली : चमोली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सरहद की अंतिम सेना चौकियों से लेकर सम्पूर्ण जिले में गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्य आयोजन जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आयोजित किया जायेगा। पुलिस मैदान में आयोजित मुख्य परेड समारोह में मुख्य अतिथि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ध्वजारोहण करेंगे। जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की पूरी तैय्यारियां हो चुकी हैं। जिला मुख्यालय समेत जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं, विकासखंड मुख्यालयों, तहसील मुख्यालय सभी पर गणतंत्र दिवस समारोह भव्यता और गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि मुख्य समारोह पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित किया जाएगा। इस दिन विभिन्न विभागों की झांकियां निकलेंगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। (एजेंसी)