देश प्रेम जागृत करने को काशीपुर में निकाली तिरंगा यात्रा

Spread the love

 

काशीपुर। केंद्रीय लोक शिकायत जांच आयोग संगठन के बैनर तले काशीपुर में तिरंगा रैली निकाली गई। रैली का उद्देश्य लोगों में देश प्रेम की भावना और आपसी सौहार्द्र की भावना जागृत करना था। बुधवार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोहेल खान ने मुरादाबाद रोड स्थित एक टूरिस्ट होटल से यात्रा का शुभारंभ किया। यह यात्रा एमपी चौक, चीमा चौराहा, स्टेडियम तिराहा, मानपुर रोड, गुरुद्वारा रोड होते हुए बैलजूड़ी स्थित एसके अस्पताल पर पहुंचकर संपन्न हुई। संगठन के राष्ट्रीय मंत्री ड़ आसिफ ने बताया इससे पूर्व देहरादून में तिरंगा यात्रा निकाली जा चुकी है। कई अन्य शहरों में तिरंगा रैली निकाली जाएगी। संगठन के अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष अफसर अली ने हर घर तिरंगा पहुंचाने की बात कही। यात्रा में रशीद अहमद,दानिश मलिक, ड़ युसूफ अली, फरमान सैफी, राशिद फारुकी, एमए राहुल, मुस्तकीम सलमानी, सलमान मलिक, संदीप सहगल, नौशाद अंसारी, अफसर अली, नईम सलमानी व साहब सकलानी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *