15 महिला दरोगा समेत 21 के तबादले, जल्द हटेंगे कई इंस्पेक्टर
हरिद्वार। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि महिला दरोगा पूनम प्रजापति को बहादराबाद से शहर कोतवाली, संदीपा भंडारी व पूजा पांडे को ज्वालापुर से रुड़की और भगवानपुर, निशा को कनखल से खानपुर, गीता चौहान को लक्सर से श्यामपुर, अंजना चौहान, मंशा ध्यानी को भगवानपुर से ज्वालापुर और मंगलौर, एकता ममगाईं को लक्सर से कलियर, ज्योति नेगी को रानीपुर से गंगनहर, कल्पना शर्मा को खानपुर से बहादराबाद, भावना पंवार को मंगलौर से कनखल, करुणा रोंकली को पथरी से लक्सर, प्रियंका को पुलिस लाइन से रानीपुर, शाहिदा परवनी को गंगनहर से पथरी और रीना कुंवर को कलियर से रानीपुर कोतवाली ट्रांसफर किया गया है। इसके अलावा दरोगा अजय ष्ण को सिडकुल से गंगनहर, अनिल को भगवानपुर से सिडकुल, ब्रह्मदत्त को भगवानपुर से खानपुर, सुनील को गंगनहर से रानीपुर, देवेंद्र पाल को रुड़की से श्यामपुर, आशीष भट्ट को पुलिस लाइन से रुड़की भेजा गया है।