हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र स्थित छोटी नहर में शव मिला। फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह करीब दस बजे छोटी नहर में राहगीरों ने शव होने की सूचना पुलिस को दी। आसपास के लोगों को बुलाकर पहचान करने के प्रयास किए गए लेकिन शिव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है।