क्रॉस कंट्री दौड़ में रितुल, रोहित, आरूषी, निशा ने मारी बाजी
चमोली : गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला व राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर खेल विभाग और स्वीप की ओर से स्पोट्र्स स्टेडियम गोपेश्वर में विभिन्न आयु वर्गों में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने किया। प्रतियोगिता के समापन पर पांचवे स्थान तक रहे प्रतिभागितयों को पुरस्कृत किया गया।
स्पोट्र्स स्टेडियम गोपेश्वर में आयोजित क्रॉस कंट्री स्पर्धा में अण्डर 16 वर्ष बालक वर्ग में 5 किमी की स्पर्धा में 143 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें जीआईसी हरमनी के रितुल परिहार प्रथम, जीआईसी गोपेश्वर के आयुष द्वितीय, जीआईसी बैरागना के तनिष ठाकुर व प्रिंस ने तृतीय व चतुर्थ, जीआईसी गोपेश्वर के मयंक ने पंचम स्थान प्राप्त किया। बालक ओपन वर्ग के लिए आयोजित 8 किमी. दौड़ प्रतियोगिता में 64 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें पीजी कॉलेज गोपेश्वर के रोहित राणा, रविन्द्र, विजय, चन्दन सिंह, अभिषेक क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त किया। अण्डर-16 वर्ष बालिका वर्ग में आयोजित 3 किमी. दौड़ में 144 बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमें जीआईसी बैरागना की आरूषी ने प्रथम, जीआईसी डुग्री-मैकोट की टैमी व बैबी ने क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय, जीआईसी लाटूगैर की आस्था ने चतुर्थ व जीआईसी गोपेश्वर की अंकिता ने पंचम स्थान प्राप्त किया। बालिका ओपन वर्ग के लिये आयोजित 5 किमी दौड़ में 47 बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमें से नन्दावैली पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की निशा ने प्रथम, जीआईसी बैंरागना की ईशा बत्र्वाल ने द्वितीय, जीआईसी माणा-घिघंराण की दिया रावत ने तृतीय, जीएमजीएसी जोशीमठ की सृष्ठि ने चतुर्थ व जीआईसी चाँदनी खाल की आँचल ने पंचम स्थान प्राप्त किया। स्पर्धा में जयदीप झिक्वांण, कमल किशोर, गोपाल बिष्ट, पृथ्वी रावत, रघुनाथ बुटोला, रमेश पंखोली, तनवीर अहमद, लता झिक्वांण, सुनीता कठैत, रश्मि बिष्ट, बसन्ती फरस्वाण, संतोषी चौहान, संगीता नेगी, राहुल राणा निर्णायक रहे। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला सीएओ वीएस चौधरी, एनएस नेगी, राजपाल सिंह, उत्तम सिंह, देवेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, लखपत सिंह, शंकर सिंह, कुवंर सिंह रावत, केसी पन्त आदि मौजूद थे। (एजेंसी)