कर्मचारियों ने ली शपथ, वोट जरूर डालेंगे हम
हरिद्वार। कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्सव मनाया गया। ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम की शपथ कराई गई। साथ ही देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने की शपथ ली गई। एडीएम पीएल शाह ने बताया कि 25 जनवरी 1950 को चुनाव कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। वर्ष 2011 में भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रति वर्ष मतदाता दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया था, तभी से प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस निरन्तर मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान अखिलेश नारायण सक्सेना, अवधेश प्रताप सिंह, ऊषा सिंह, ड़ रमेश चन्द्र सचान ने आंचल, श्वाति, गगन, मगन और दिशा को नए मतदाता के रूप में शामिल होने के प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी, डिप्टी कलक्टर मनीष सिंह, डिप्टी कलक्टर लक्ष्मीराज चौहान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरूणेश पैन्यूली, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी देवेन्द्र अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी उदयवीर सिंह बड़थ्वाल आदि शामिल रहे।