कठपुतली शो के माध्यम से वन सुरक्षा का दिया संदेश
हंस फाउंडेशन की ओर से विद्यालयों में आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पर्यावरण व वनों की सुरक्षा को लेकर हंस फाउंडेशन की ओर से अभियान चलाया गया जा रहा है। इसके तहत राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली, इंटर कॉलेज जयहरीखाल व ग्राम सभा ओडल में कठपुतली शो के माध्यम से विद्यार्थियों व आमजन को जागरूक किया गया।
कार्यशाला में कठपुतली के शो के माध्यम से मानव जीवन के लिए वनों को महत्वपूर्ण बताया गया। सदस्यों ने वन सुरक्षा के लिए आमजन को सामूहिक रूप से सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। उत्तराखंड के प्रसिद्ध पपेटर रामलाल व साथी कलाकारों ने कठपुतली के माध्यम से आग की घटनाओं से वनों को बचाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वन नहीं होगें तो मानव जीवन भी संभव नहीं है। वनों के बगैर न तो वन्य जीव बचेंगें और न ही पानी बचेगा। पानी न होने से मानव जीवन समाप्त हो जाएगा। हंस फाउंडेशन के परियोजना समन्ययक सतीश बहुगुणा ने कहा कि द हंस फाउंडेशन के माध्यम से वनों को आग से बचाने के लिए वन विभाग के साथ मिलकर पौड़ी, टिहरी गढ़वाल, अल्मोड़ा, बागेश्वर में सौ गांवों में यह परियोजना चलाई जा रही है। जिसमें जजागरूकता कार्यक्रम के साथ ही ग्राम स्तर पर तीन हजार फायर फाइटर्स का चयन किया गया। हंस फाउंडेशन ने सभी तीन हजार फायर फाइटर्स को सुरक्षा प्रदान करने लिए प्रत्येक का पांच लाख का बीमा भी करवाया है।