सरकार के सुधारों का असर, भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती की ओर, 7% की दर से बढ़ेगी इकॉनोमी

Spread the love

 

नई दिल्ली, एजेंसी। पिछले 10 वर्षों में सरकार की ओर से किए गए सुधारों और उपायों से उत्पन्न मजबूत आर्थिक गतिविधियों की बदौलत वित्त वर्ष 2024-25 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर सात प्रतिशत के करीब बढऩे की उम्मीद है। अगले वित्त वर्ष का केंद्रीय बजट प्रस्तुत किये जाने से कुछ दिन पहले वित्त मंत्रालय की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहली फरवरी 2024 को लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं। ‘दि इंडियन इकोनॉमी: ए रिव्यू’ (भारतीय अर्थव्यवस्था: एक समीक्षा) शीर्षक इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले तीन वर्षों में भारत के पांच लाख करोड़ अमरीकी डॉलर के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि सरकार ने भारत के समक्ष 2047 तक ‘विकसित देश’ बनने का एक बड़ा लक्ष्य रखा है। सुधारों की यात्रा जारी रहने के साथ, यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *