अग्निशमन दल की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के पहले महिला अग्निशमन दल को तैनाती के बाद पुरोला स्थित यूनिट में व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को फायर स्टेशनों में तैनाती के बाद बड़कोट फायर स्टेशन में तैनात महिला फायर कर्मियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। स्टेशन प्रभारी सूरत सिंह चौहान के नेतृत्व में पुरोला फायर यूनिट में यह प्रशिक्षण दिया गया। चौहान ने बताया कि बड़कोट फायर स्टेशन में 9 महिला कर्मियों की तैनाती हुई है, जिनको व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए पुरोला यूनिट में फायर टेंडर, फायर उपकरणों के साथ क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों की जानकारी दी गई। मौके पर पुरोला यूनिट प्रभारी दिनेश कुमार, फायर मेन राजीव कवि, यशपाल सिंह सहित प्रशिक्षु फायर कर्मी रुचि शर्मा, आरती, आंचल, रवीना, प्रतिशिखा, शीतल आदि उपस्थित रहे।