पालिका प्रशासन पर लगाए आरोप, नामित सभासद ने सीएम को भेजा ज्ञापन
काशीपुर। नगर पालिका परिषद के नामित सभासद एवं भाजपा नेता विमल शर्मा ने पालिका प्रबंधन एवं अधिकारियों पर भ्रष्टाचार व परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। मंगलवार को विमल शर्मा कुछ लोगों के साथ एसडीएम कोर्ट पहुंचे। जहां एसडीएम राकेश तिवारी की अनुपस्थिति में कार्यालय प्रभारी पवन सिंह को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाते हुए बताया कि एक पत्रकार द्वारा सूचना का अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी से पता चला है कि नगर पालिका में परिवारवाद को बढ़ावा देने के साथ भ्रष्टाचार किया जा रहा है। अधिकारी सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं जिसकी जांच की जानी चाहिए। इंद्रा आवासों के नाम पर भी गड़बड़ी का आरोप लगाया। ज्ञापन देने वालों में पप्पू कोहली, रिंकू श्रीवास्तव, देवेंद्र राय, शिवशंकर, अनिल गोस्वामी, चरन सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं पालिका के ईओ मनोज दास ने बताया कि नामित सभासद के आरोप सही नहीं हैं। हमारे पास स्टाफ की बेहद कमी है। ऐसे में बोर्ड से पारित प्रस्ताव पर एक रिटायर लिपिक से आउटसोर्स पर काम लिया जा रहा है। वह हमारे स्टाफ को भी प्रशिक्षित कर रहे हैं। नियमित कर्मचारी मिलते ही उन्हें हटा दिया जाएगा।