उत्तरकाशी : नव नियुक्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने थाने का प्रभार संभालते हुए नगर क्षेत्र में यातायात, नशा और अन्य कानून व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की प्राथमिकता बताई। थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि उत्तरकाशी में सुदृढ़ कानून व्यवस्था के साथ ही नशे की समस्या को खत्म करने के लिए तत्पर हैं। दूसरी ओर, थाना धरासू के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार चौकी गेंवला पर स्थानीय व्यापार मण्डल, जनप्रतिनिधियों, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों व स्थानीय नागरिकों के साथ गोष्ठी कर क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम, कानून एवं शान्ति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, नशा तथा अन्य संदिग्ध गतिविधियों के सम्बन्ध में चर्चा-परिचर्चा की। मीटिंग में बाहरी प्रान्तों से व्यापार व मजदूरी करने आये व्यक्तियों के शत-प्रतिशत पुलिस सत्यापन करने पर जोर दिया। गेंवला ब्रह्मखाल में सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात विशेषकर चारधाम यात्रा सीजन के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने हेतु सभी को सड़क पर अनावश्यक वाहन खड़ा न करने तथा अति आवश्यक होने पर वाहन को कुछ समय के लिए सड़क के एक ही तरफ पार्क करने की सलाह दी गयी। (एजेंसी)