ग्राम प्रधान और बीडीसी का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने की मांग
काशीपुर। ग्राम प्रधान संघ और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल 2 वर्ष के लिए बढ़ाए जाने की मांग की है। इस संबंध में काशीपुर और बाजपुर में खंड विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपे गए।गुरुवार को बाजपुर में ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने खंड विकास अधिकारी बसंत बल्लभ जोशी को ज्ञापन सौंपा। ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष रजनी शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के दौरान 2 वर्ष तक पंचायत में बैठक नहीं हो सकी और पंचायत का मुख्य कार्य भी 2 वर्ष तक ठप रहा। पंचायत एक्ट के अनुसार यदि बैठकें नहीं हुई हैं तो उसे कुल कार्यकाल से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। ब्लक प्रमुख के पति राजकुमार ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार एक राज्य एक चुनाव का नियम लागू करना चाहती है लेकिन उत्तराखंड में 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एक साथ कराए जाते हैं जबकि हरिद्वार में चुनाव 2 वर्ष बाद होते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के 13 जिलों में एक साथ चुनाव कराकर सरकार 12 जनपदों में दो वर्ष का कार्यकाल भी बढ़ा सकती है। जिससे एक राज्य एक चुनाव का नारा भी सफल होगा। ज्ञापन देने वालों में पवन शर्मा, मनोज राठौर, संदीप आनंद, किशोर सिंह, सुखविंदर सिंह, नवजीत सिंह, लियाकत अली, शेर मोहम्मद, अली मुर्तजा, मोहम्मद साजिद, आशीष भट्ट आदि मौजूद रहे।