नैनीताल। भारतीय पत्रकार संघ ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता प्रकाश पांडे को प्रदेश लीगल एडवाइजर नामित किया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन व प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी ने उम्मीद जताई कि प्रकाश पांडे अपने अनुभव के जरिए संगठन को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे। प्रकाश पांडे पत्रकार होने के साथ अधिवक्ता भी हैं। वह 11 सालों तक उत्तराखंड सूचना विभाग में कार्यरत रहे हैं। इस दौरान अनिल रावत, राकेश चौहान, जाहिद हबीबी, रोहित कार्की, प्रदेश विधिक सलाहकार एडवोकेट राजेश शर्मा, जिलाध्यक्ष कलीमुद्दीन, नगर अध्यक्ष जलीस अहमद कासमी ने उनकी नियुक्ति पर हर्ष जताया।