एसडीएम ने किया सड़कों का निरीक्षण
नैनीताल। बेतालघाट ब्लक स्थित रातीघाट-बेतालघाट, शहीद बलवंत सिंह मार्ग और भुजान बेतालघाट मार्ग का शुक्रवार को एसडीएम कोश्याकुटौली बीसी पंत और तहसीलदार मनीषा मरकाना ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे की झाड़िया कटी नहीं होने व सड़कों की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त और गड्ढे मिलने पर नाराजगी जताई। इस पर उन्होंने जांच के बाद रिपोर्ट डीएम को भेजी। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार बेतालघाट भीम सिंह कुटियाल, पटवारी जया बिष्ट, महफूज हसन, कपिल कुमार, राजपाल, आशा मौजूद रहीं।