शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोटद्वार क्षेत्र की एक महिला ने देहरादून निवासी एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में महिला ने कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसमें उसने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। लेकिन, उसका अपने पति से तलाक के लिए न्यायालय में वाद चल रहा है। बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात देहरादून निवासी प्रदीप नामक व्यक्ति से हुई थी। बताया कि प्रदीप ने उसे शादी का झांसा दिया और स्वयं के साथ रहने के लिए कहा। जिससे उसका तीन वर्ष का बेटा भी है। इस दौरान वह उसके साथ सतपुली व कोटद्वार क्षेत्र में किराए के कमरे में भी रही। कई बार कहने के बाद भी प्रदीप ने उससे शादी नहीं की। बताया कुछ दिन पूर्व प्रदीप उसे छोड़कर देहरादून चला गया और अब उसका फोन भी नहीं उठा रहा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।