सुराज सेवा दल का कूच रोका, कार्यकर्ता बैरेकेडिंग पर चढ़े
देहरादून। भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई और पलायन समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर सचिवालय कूच कर रहे सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरेकेडिंग लगाकर रोका। इससे खफा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई, कुछ कार्यकर्ता बैरेकेडिंग पर चढ़ गए। पुलिस ने किसी तरह उनको नीचे उतारा तो आक्रोशित कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। यहां डेढ़ घंटा सभा करने के बाद एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा। चेताया कि यदि जनहित के मुद्दों का हल नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। मंगलवार को सुराज सेवा दल के कार्यकर्ता एलआईसी बिल्डिंग के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र हुए। दोपहर बाद यहां से विधानसभा कूच शुरू किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता दया पैलेस से रिस्पना की ओर बढ़े तो पुलिस ने बैरकेडिंग लगाकर रोक दिया। इससे उनका गुस्सा बढ़ गया और एकजुटता के साथ बैरकेडिंग हटाने के लिए आगे बढ़े, लेकिन पुलिस बल ने डंडों के बल पर उनको रोक दिया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी समेत कई कार्यकर्ता बैरेकेडिंग पर चढ़ गए। कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ खूब धक्कामुक्की हुई। पुलिस ने जब आगे नहीं जाने दिया तो वह सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। यहां हुई सभा में प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है। बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है। बिजली दरों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है। पलायन के कारण पहाड़ के गांव खाली हो रहे हैं। युवा रोजगार के लिए भटक रह हैं। चेताया कि दल सरकार की जनविरोधी नीतियों का लगातार विरोध करता रहेगा। इसके बाद एसडीएम विकासनगर ने दल का ज्ञापन लेकर कार्यकर्ताओं को शांत करवाया। इस मौके पर महामंत्री देवेंद्र बिष्ट, उपाध्यक्ष अजय मौर्य, संगठन मंत्री अतीश मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा कावेरी जोशी, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मोर्चा मो. इंतजार, युवा जिलाध्यक्ष देहरादून हिमांशु धामी, ललित श्रीवास्तव, आशीष, पूजा बिष्ट, पूजा नेगी, सुनीता सहानी, नीतु, बिजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।