सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जिलाधिकारी ने दिलाई सड़क सुरक्षा दिलाई
अल्मोड़ा। 15 जनवरी से 14 फरवरी, 2024 तक चल रहे सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर आज जिलाधिकारी विनीत तोमर ने माउन्टेन डाईविंग स्कूल आईटीबीपी बिमोला कटारमल में सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर आयोजित शपथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी सुरक्षा कार्मिको व स्कूली बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर जिलाधिकारी उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमें हमेशा यातायात के नियमों का पालन करना चाहिये। उन्होंने कहा कि सड़क पर चलाने के लिये जो नियम बनाये गये है वे हम सभी को दुर्घटनाओं से बचाने के लिये बनाए गए हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइविंग द्वितीय स्तर कोर्स (बैच सं0 104) में प्रथम स्थान पर जोनिश कुमार, द्वितीय स्थान पर सत्यवीर सिंह एवं तृतीय स्थान पर रहे सुनील कुमार को कोर्स प्रमाण-पत्र प्रदान किये। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पिंचा ने मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइविंग द्वितीय स्तर कोर्स (बैच सं0 105) में प्रथम स्थान पर रहे प्रशान्त कुमार, द्वितीय स्थान पर गगनदीप एवं तृतीय स्थान पर रहे गणेश सिंह को कोर्स प्रमाण-पत्र प्रदान किये। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने स्नो ड्राइविंग कोर्स (बैच सं0 02) प्रथम स्थान पर रहे सतीश कुमार, द्वितीय स्थान पर करन शर्मा एवं तृतीय स्थान पर रहे रवि यादव को कोर्स प्रमाण पत्र प्रदान किए।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पिंचा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये यातायात के नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस दौरान वाहन दुर्घटना के समय किस तरह से बचाव कार्य किया जाता है का डेमो जवानों द्वारा दिखाया गया। इस अवसर पर द्वितीय कमांडेंट आईटीबीपी पुनीत सचदेवा, उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी गुरुदेव सिंह, अनिता चन्द्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।